उत्तर प्रदेश
पूर्वोत्तर रेलवे में कर्मचारी संगठन की मान्यता के लिए हुए चुनाव में एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की
लखनऊ:पूर्वोत्तर रेलवे में कर्मचारी संगठन की मान्यता के लिए हुए चुनाव में एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने 11 साल तक मान्यता में रही एनई रेलवे मजदूर यूनियन को 8969 वोट से हराकर संगठन की मान्यता हासिल कर ली है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने रेलकर्मियों के बीच में अपना परचम लहराया है एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने इस बार के चुनाव में 17383 मत हासिल कर इतिहास रच दिया है। यानी, 46.22 प्रतिशत मत एनई रेलवे मेंस कांग्रेस को ही मिले हैं जबकि किसी संगठन को मान्यता के लिए 35% वोट की ज़रूरत होती है रुझान आते ही संगठनों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और दोपहर 3 बजे तक एनई रेलवे मेंस कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो गई।
एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने मुख्यालय गोरखपुर ही नहीं, यांत्रिक कारखाना गोरखपुर और यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर सहित लखनऊ, वाराणसी और तथा इज्जतनगर मंडल में भी पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, एनई रेलवे मजदूर यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे कार्मिक यूनियन और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन को पछाड़ते हुए जीत हासिल की है।
कार्यकर्ता अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जश्न के माहौल में डूब गए। शाम को संरक्षक सुभाष दूबे ,केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय , महामंत्री अब्दुल शेख़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल रेलकर्मियों के साथ विजय की खुशी साझा की। सबने एक-दूसरे को गले लगा फूलमाला पहनाकर बधाई दी।