उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: सेना में लेफ्टीनेंट बनीं मुनस्यारी की नेहा धामी
पिथौरागढ़: मुनस्यारी क्षेत्र की नेहा धामी ने सीडीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। उनके इस अचीवमेंट ने न केवल उनके परिजनों का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे प्रदेश को गर्व महसूस कराया है
उत्तराखंड की बेटियाँ अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर चुनौती को पार कर आगे बढ़ रही हैं। वे न केवल सेना में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे रही हैं, बल्कि अपनी उपलब्धियों के माध्यम से हजारों अन्य युवतियों को भी प्रेरित कर रही हैं। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है दूरस्थ क्षेत्र मुनस्यारी की नेहा धामी ने। दूरदराज गांव सिलंगडा घाटी के तल्ला जोहार नापड रौडा की निवासी नेहा धामी ने सीडीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग कोर के दौरान प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना के सिग्नल कोर में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल होकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
उनकी इस सफलता ने उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस से यह साबित होता है कि पहाड़ की बेटियाँ हर कठिनाई को पार करते हुए अपने सपनों को साकार कर रही हैं। उनकी उपलब्धियाँ न केवल उनके परिवारों को गर्वित कर रही हैं, बल्कि पूरे प्रदेश की युवतियों को भी प्रेरित कर रही हैं कि वे अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम हैं।