उत्तराखण्ड
बदमाशों का खौफ ख़तम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की नई पहल
अक्सर आपने आपराधिक घटनाओं में फरार चल रहे बदमाशों पर ढाई हजार से लेकर 25 हजार रुपए का इनाम रखने के बारे में सुना होगा। इनाम की धनराशि के अनुसार ही गैंग में बदमाश के कद का आकलन किया जाता था। लेकिन एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे बदमाशों पर महज पांच-पांच रुपए का इनाम रखकर जनता को चौका दिया है।
दरसल यह घटना दिनेशपुर कि है, जहाँ फायरिंग कर अशांति फैलाने के आरोपियों पर उधम सिंह नगर जिले में उत्तराखंड पुलिस ने हाल ही में हुई गोलीबारी से जुड़े तीन फरार अपराधियों की जानकारी के लिए INR 5 के इनाम की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य यह दिखाना है कि जनता और कानून इन अपराधियों को कैसे देखते हैं।
पुलिस ने कहा कि तीन आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर के साहब सिंह, रुद्रपुर के जसवीर सिंह और दिनेशपुर के मनमोहन सिंह के रूप में हुई है, जो 12 अक्टूबर को जाफरपुर गांव में हुई हिंसक झड़प के बाद से फरार हैं, जहां प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच गोलीबारी हुई थी।
इनाम की राशि से पता चलता है कि इन अपराधियों की कीमत केवल INR 5 है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि हम इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में उनके पोस्टर वितरित करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे जिले के सभी फरार अपराधियों की एक सूची तैयार कर रहे हैं और उनमें से प्रत्येक के लिए समान छोटे इनाम की घोषणा की जाएगी।
दिनेशपुर के एक दुकानदार मुकेश शर्मा ने कहा कि यह पहल एक शक्तिशाली संदेश देगी, जिससे पता चलेगा कि पुलिस अब इन अपराधियों को खतरे के रूप में नहीं देखती है, जिससे जनता के डर को कम करने में मदद मिलेगी।