Connect with us

बदमाशों का खौफ ख़तम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की नई पहल

बदमाशों का खौफ ख़तम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की नई पहल

उत्तराखण्ड

बदमाशों का खौफ ख़तम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की नई पहल

अक्सर आपने आपराधिक घटनाओं में फरार चल रहे बदमाशों पर ढाई हजार से लेकर 25 हजार रुपए का इनाम रखने के बारे में सुना होगा। इनाम की धनराशि के अनुसार ही गैंग में बदमाश के कद का आकलन किया जाता था। लेकिन एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे बदमाशों पर महज पांच-पांच रुपए का इनाम रखकर जनता को चौका दिया है।

दरसल यह घटना दिनेशपुर कि है, जहाँ फायरिंग कर अशांति फैलाने के आरोपियों पर उधम सिंह नगर जिले में उत्तराखंड पुलिस ने हाल ही में हुई गोलीबारी से जुड़े तीन फरार अपराधियों की जानकारी के लिए INR 5 के इनाम की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य यह दिखाना है कि जनता और कानून इन अपराधियों को कैसे देखते हैं।

पुलिस ने कहा कि तीन आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर के साहब सिंह, रुद्रपुर के जसवीर सिंह और दिनेशपुर के मनमोहन सिंह के रूप में हुई है, जो 12 अक्टूबर को जाफरपुर गांव में हुई हिंसक झड़प के बाद से फरार हैं, जहां प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच गोलीबारी हुई थी।

इनाम की राशि से पता चलता है कि इन अपराधियों की कीमत केवल INR 5 है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि हम इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में उनके पोस्टर वितरित करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे जिले के सभी फरार अपराधियों की एक सूची तैयार कर रहे हैं और उनमें से प्रत्येक के लिए समान छोटे इनाम की घोषणा की जाएगी।

दिनेशपुर के एक दुकानदार मुकेश शर्मा ने कहा कि यह पहल एक शक्तिशाली संदेश देगी, जिससे पता चलेगा कि पुलिस अब इन अपराधियों को खतरे के रूप में नहीं देखती है, जिससे जनता के डर को कम करने में मदद मिलेगी।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page