Connect with us

अल्मोड़ा में नई यातायात व्यवस्था लागू,,,,

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा में नई यातायात व्यवस्था लागू,,,,

ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक- 09.04.2025 बुधवार से नगर अल्मोड़ा के वन-वे यातायात व्यवस्था में आंशिक समय परिवर्तन किया गया है.

माल रोड अल्मोड़ा पर प्रातः समय 08.00 बजे से सांय 08.00 बजे तक वन-वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। उक्त अवधि में कोई भी चारपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।

एल0आर0 साह रोड पर वन-वे व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से सांय 09.00 बजे तक लागू रहेगी। इस अवधि में शिखर से एन0टी0डी0 की तरफ कोई भी चारपहिया वाहन प्रवेश नही करेगा,

लिंक रोड/टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चौघानपाटा, करबला की तरफ कोई भी चारपहिया वाहन प्रवेश नही करेगा, वन-वे व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से सांय 08.00 बजे तक लागू रहेगी।

रविवार के दिन माल रोड पर वन वे यातायात व्यवस्था लागू नहीं रहेगी ।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]