उत्तराखण्ड
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में हाई वोल्टेज तार गिरने से 6 लोगों के मरने की खबर,,,,,,
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में आज रविवार को मंदिर मार्ग पर अचानक एक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। भगदड़ में छह लोगों की मौत की खबर है। कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर भी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना पर दुख प्रकट किया। सीएम ने लिखा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जजुटे हए हैं।











