उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ के निहाल देवली ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
राज्य के होनहार युवाओं की सफलता का डंका आज सभी क्षेत्रों में बज रहा है। सच कहें तो आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि उत्तराखंड की होनहार प्रतिभाओं ने अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल ना किए हों। अपनी अभूतपूर्व सफलताओं के दम पर राज्य की इन होनहार प्रतिभाओं ने न सिर्फ अपने-अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया है।
आए दिन आने वाली इस तरह की प्रेरणादायक खबरें इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है, जहां की एक होनहार प्रतिभा ने एक बार फिर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से सीमांत मुनस्यारी तहसील क्षेत्र के रहने वाले निहाल देवली की, जिन्होंने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की सीमांत मुनस्यारी तहसील क्षेत्र के वल्थी गांव निवासी निहाल देवली पुत्र जगत सिंह देवली ने मध्यप्रदेश में आयोजित हुई 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में निहाल के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निहाल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चारों खाने चित करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।
निहाल की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।