उत्तराखण्ड
निमिषा की फांसी टली,,,,,
केरल की नर्स निमिषा प्रिया को लेकर यमन से अहम खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक निमिषा की फांसी को फिलहाल टाल दिया गया है. उन्हें 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी. इस केस को लेकर भारत सरकार काफी कोशिश कर रही थी, आखिर में फांसी टाल दी गई. यमन की एक अदालत ने निमिषा प्रिया को हत्या के मामले में फांसी की सजाई सुनाई थी. वे साल 2017 से यमन की जेल में बंद हैं ।











