उत्तराखण्ड
43 वर्ष बाद भी भूमि धरी का अधिकार नहीं।
रिपोर्ट: पुरुषोत्तम खरोला
हरिद्वारःटिहरी बांध विस्थापित की एक बैठक जिला अधिकारी धीरज सिंह गर्बियाल की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई विस्थापितो का कहना है कि हमको 43 वर्ष हो चुके हैं अब तक हमको भूमि धरी का अधिकार नहीं मिला हमने अपने खेत खलियान अपने जन्मभूमि अपने पूर्वजों की भूमि टिहरी बांध को समर्पित कर दिया उसके बाद भी हमको अपने पुरुजनों की भूमिका अधिकार आज तक नहीं मिला।
जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि तीन पीढ़ी हो चुकी है और आज तक हमको इस भूमि का अधिकार नहीं मिला जिसकी वजह से हम किसी बैंक से लोन भी नहीं ले सकते हैं।
आर के गुप्ता अधीक्षण अभियंता पुनर्वास डीएफओ वन विभाग हरिद्वार डीएस नेगी अधिशासी अभियंता मोहम्मद यूसुफ उप राजस्व अधिकारी इंद्र मोहन सर्व कानून कोबैठक करने के बावजूद भी 45 दिन का समय दिया गया है प्रशासन ने कहा आपका भूमि धरी का अधिकार मिल जाएगा।
कांग्रेस की हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत
ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी , ग्राम प्रधान आदर्श टिहरी नगर मंनजीत खरोला, ग्राम प्रधान टिहरी डोब नगर खुशी दास , टीवी विकास नगर प्रधान सुनीता रावत ग्राम प्रधान गोमती नंदन रावत ग्राम प्रधान बंदर कोठी मंजू देवी ग्राम प्रधान टिहरी भागीरथी नगर पार्वती देवी और टिहरी बांध विस्थापित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।