उत्तराखण्ड
आपदा कार्यो में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। लापरवाही करने पर गम्भीरता से लिया जायेगा-भट्ट
नैनीताल – केन्द्रीय रक्षा एंव पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को नैनीताल क्लब में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि अधिकारी आपदा कार्यो को संवेदनशीलता से करते हुए गति लाये। उन्होनेे कहा जिन आपदा क्षेत्रों में गांवों में विद्युत, पानी, सडक व संचार व्यवस्थाएं बाधित है उन्हे भी प्राथमिकता से सुचारू करें। उन्होेने कहा कि आपदा कार्यो में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। लापरवाही करने पर गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे स्वंय क्षेत्रों में जाकर आपदा कार्यो में गति लाये साथ ही उन्होने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों सयमित होकर जनता से वार्ता करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में सभी राष्ट्रीय राजमार्ग खोल दिये गये है राज्य सडक मार्ग चार मुख्य जिला सडक मार्ग तीन बंद है जिन पर कार्य प्रगति पर है इसी आपदा दौरान 484 ग्रामीण आन्तरिक मार्ग बंद हुये थे। 401 मार्ग खोल दिये गये है जबकि 83 मार्ग बाधित है जिनको शीघ्र खोल दिया जायेगा। उन्होने बताया कि जपनद में लगभग 2.60 करोड की राहत धनराशि वितरित कर दी गई है। उन्होने बताया कि जनपद में आपदा से 34 जनहानि हुई थी जिसमें से 31 शव बरामत कर लिये गये है बिहार के मृतकों के शव उनके घर भेज दिये गये है।
जिस पर रक्षा राज्य मंत्री ने त्वरित आपदा कार्य एंव तत्काल बिहार निवासियों के शवो को उनके घर भजने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी व आपदा त्वरित कार्यो की सरहाना की।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री श्री भट्ट ने रविवार को भवाली, खैरना, बेतालघाट होते हुये कोटाबाग आपदा क्षेत्रों का स्थलीय भम्रण किया था भ्रमण दौरान उन्होने आपदा राहत कार्यो जायजा लेते हुए जनता से भी वार्ता की। उन्होने विद्युत, पानी, सडक व स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे त्वरित कार्यो को पूर्ण करें तांकि जन जीवन सामान्य हो सके। उन्होने आपदा क्षेत्रों एंव जल भराव क्षेत्रों में दवा छिड़काव कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को दिये।