उत्तर प्रदेश
मुख़्तार को मिट्टी देने से कोई नहीं रोक सकता: सांसद
उत्तर प्रदेश का नामी गिरामी माफिया मुख्तार अंसारी मिट्टी में मिल चुका है, 28 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से मुख़्तार अंसारी की मौत हो गई है…ऐसी ख़बर सामने आई थी..जिसके बाद से सियासी घमासान भी देखने को मिला। ख़ैर आज सुबह मुख्तार अंसारी का जनाजा घर से निकला और मुख्तार अंसारी के पार्थिव शव के आठ लाखो की संख्या में भीड़ नज़र आई। मुख्तार का अंतिम संस्कार कर दिया गया है लेकिन इसी बीच मुख्यत अंसारी के भाई और सांसद अफजल अंसारी की प्रशासन के साथ तीखी बहस बाज़ी हो गई….
बता दें कि मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश को हाई एलर्ट पर रखा गया है…और मऊ, बांदा और गाज़ीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई थी। अफजाल अंसारी की प्रशाशन से बहस होने का भी कारण रहा है। दरअसल, मुख़्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाज़ीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई थी, लेकिन वहीं मुख्तार के जनाजे में लाखों की संख्या में जनसैलाब देखने को मिला। जिसपर डीएम आर्येका अखोरी ने अफजाल अंसारी से केवल परिवार के सदस्यों को ही कब्रिस्तान के अंदर ले जाने को कहा। जिसपर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी काफ़ी गुस्सा हो गए और डीएम के साथ उनकी तीखी नाक झोंक हुई जो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।