उत्तराखण्ड
मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे चोर, बद्रीनाथ धाम से गायब हुए 93 हजार
चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद ही श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारी मात्रा में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। कई राज्यों से श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी बीच बद्रीनाथ धाम से एक चोरी का मामला सामने आया है। आपको दें की मंदिर के कपाट खुलने के दिन पूजा काउंटर से ₹93000 की चोरी हो हुई है जानकारी के अनुसार मंदिर समिति ने बद्रीनाथ थाने तहरीर दी है।
पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज जुटाकर चोर को तलाश कर रही है
रही है। चमोली जिले की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जानकारी दी और बताया की तहरीर के आधार पर ही जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले थे और उसी दिन चोरी की वारदात सामने आई है। बद्रीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी बीडी सिंह ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिस दिन मंदिर के कपाट खोले थे, उस दिन पूजा काउंटर पर पूजा की बुकिंग के दौरान किसी ने ₹93000 चोरी कर लिए। गौरतलब है कि अबतक दो लाख से ज्यादा लोग चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं। जबकि दस लाख से अधिक पंजीकरण भी हो चुके हैं।