उत्तराखण्ड
गृह मंत्री पर सिर्फ कागज नहीं पत्थर भी फेंके… कंगना रनौत,,,,,,
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने विपक्षी सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा, “गृह मंत्री बिल पेश कर रहे थे, तभी विपक्ष के नेता वेल में आ गए और गृह मंत्री जी को निशाना बनाया और पूरा बिल फाड़कर उनके मुह पर फेंका. न सिर्फ कागज फेंका बल्कि पत्थर भी फेका गया.”
बीजेपी सांसद बोली ,, सोचिए वे हमारे देश के गृह मंत्री हैं. उनके माइक को नोच-नोचकर निकालने की कोशिश की गई. वहां मौजूद महिलाएं उन पर अटैक करने लगीं ।











