उत्तर प्रदेश
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में दिनांक 14 से 28 सितंबर, 2025 तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी विभागों के शाखा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि “हिंदी केवल एक भाषा नहीं है, यह हमारी संस्कृति, परंपरा और गौरवपूर्ण धरोहर है। संविधान ने इसे राजभाषा का सम्मान प्रदान किया है और यह हमारा दायित्व है कि हम सभी अपने कार्यालय एवं व्यक्तिगत जीवन में इसका अधिकाधिक प्रयोग करें। हिंदी से हमारे कार्य न केवल सरल और सुगम होते हैं, बल्कि यह हमें एक-दूसरे से और अधिक आत्मीयता से जोड़ती है।”
मंडल विद्युत इंजीनियर एवं मंडल राजभाषा अधिकारी निखिल कुमार तिवारी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्टेशनों और कार्यालयों में राजभाषा ज्ञान प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक, तकनीकी संगोष्ठियाँ, हिंदी कार्यशालाएँ, साहित्यकारों की जयंती समारोह और काव्य गोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक शूरवीर सिंह चौहान ने अधिकारियों से अपील की कि वे अपने निरीक्षणों में हिंदी संबंधी पहलुओं पर भी ध्यान दें और सुझाव दें, ताकि राजभाषा प्रयोग-प्रसार की दिशा में और अधिक सार्थक प्रयास हो सकें।
इस अवसर पर अधिकारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा कर्मचारियों के लिए लघु निबंध एवं सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अनेक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।











