उत्तराखण्ड
पुरानी पेंशन बहाली,,,,,
देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक और कर्मचारी 10 अप्रैल को गैरसैंण रामलीला मैदान में रैली निकालेंगे। अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि मांग पर अमल न हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
संगठन के महामंत्री ने कहा कि सांसद व विधायकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, जिसका संगठन स्वागत करता है, जो सरकार से मांग करता है कि शिक्षक, कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दस अप्रैल को गैरसैंण में शिक्षक, कर्मचारी, पुरानी पेंशन की मांग के लिए रामलीला मैदान में एक आक्रोश रैली निकालेंगे। रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी शामिल होंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र पुंडीर ने कहा, उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार शिक्षा में कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी है। यही वजह है कि लोग बच्चों की पढ़ाई के लिए पलायन करने को मजबूर हैं।











