उत्तराखण्ड
‘BJP की भाषा बोल रहे उमर अब्दुल्ला, 370 वापस लाने की नीयत नहीं’

जम्मू कश्मीर सरकार के पहले बजट से पहले ही पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर सीधा हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला और बीजेपी के बीच कथित समझौते की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि उमर अब्दुल्ला अरविंद केजरीवाल या ममता बनर्जी नहीं बनना चाहते। महबूबा मुफ्ती ने तीखा हमला करते हुए कहा, “मेरा आरोप है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने मूल से बदल गई है और बीजेपी की भाषा में बात कर रही है। आज उमर अब्दुल्ला का यह कहना कि बीजेपी से 370 कैसे वापस लेंगे, यह महत्वपूर्ण बात है। जम्मू कश्मीर का मसला सिर्फ पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं, अनुच्छेद 370 है, जिसको हम सब को मिलकर वापस लाना है।”









