उत्तराखण्ड
31 मई को चंपावत में उपचुनाव चम्पावत की जनता चुनेगी मुख्यमंत्री रविवार को प्रचार समाप्त हो गया.
चम्पावत की जनता 31 मई को न सिर्फ अपना विधायक चुनेगी बल्कि उन्हें मुख्यमंत्री चुनने का भी मौका मिलेगा. इससे पहले 28 मई को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे. बता दें कि उत्तराखंड चुनाव के दौरान पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे. इसके बाद वे दोबारा चम्पावत सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
28 मई को सीएम के लिए प्रचार कर रहे सीएम योगी ने कहा कि आप विधायक को नहीं बल्कि मुख्यमंत्री को चुन रहे हैं. आपको सुनहरा अवसर मिला है. इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के दौरान ही उनको खटीमा में प्रचार करने का मौका मिला रहता तो नतीजे कुछ होते.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में विधायिकी छोड़ने के कैलाश गेहतोरी के फैसले की तारीफ की और कहा कि उन्होंने दूरदर्शी फैसला लिया है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है.
भाजपा ने जो कहा है, किया है. जो कहेंगे, वह करेंगे. उन्होने कहा कि सीएम धामी ने अपने अब तक के कार्यकाल में कुमाऊं सहित पूरे उत्तराखंड के समग्र विकास की नींव रखी है. अब चम्पावत के लोगों का एक-एक वोट इस नींव पर इमारत बनाने के काम आएगा.