उत्तराखण्ड
हिंदी दिवस 2025 पर गांधीनगर में चमका उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का परचम।
हल्द्वानी:महात्मा मंदिर कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर, गांधीनगर में आयोजित हिंदी दिवस 2025 एवं पांचवां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी की प्रभावशाली उपस्थिति रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने अपना प्रेरक और सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित विद्वानों और प्रतिभागियों ने अत्यंत सराहा।
अपने संबोधन में प्रो. लोहनी ने हिंदी भाषा के महत्व, शिक्षा में उसकी बढ़ती भूमिका और डिजिटल युग में हिंदी के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और संवेदनाओं का सेतु है। शिक्षा के क्षेत्र में इसका बढ़ता प्रयोग राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्रचार सामग्री का विमोचन एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया गया।
कार्यक्रम में देशभर से आए शिक्षाविदों, शोधार्थियों और राजभाषा अधिकारियों ने सहभागिता की और हिंदी को राष्ट्र की एकता के सूत्र के रूप में और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।




 



 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						