उत्तर प्रदेश
अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 तस्कर 04 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार।
लखनऊ-एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यो को 04 किलोग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 80 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तो में गुड्डू साहनी पुत्र स्व0 बुचा साहनी निवासी पकी दयाल मोतिहारी (चम्पारन) बिहार साहब सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी अहमदनगर तारन थाना भोट जनपद रामपुर के रहने वाले है उनके पास से
04 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 80 लाख रूपये)
03मोबाईल फोन3800/-रूपये मिले है
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थो की तस्कर करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रह थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण में उ0नि0 राशिद अली के नेतृत्व में मु0आ0 गिरिजेश पोसवाल, मु0आ0 संदीप कुमार, मु0आ0 शिवओम पाठक,मु0आ0 नितिन, आ0 संजय यादव,आ0 कमाण्डो रामकिशन वर्मा व चालक मु0आ0 मनोज कुमार अवस्थी एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया ।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि रामपुर-मुरादाबाद बाईपास मार्ग पर स्थित जिमीदार-दा ढाबे पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 व्यक्ति आने वाले है जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ होने की सम्भावना है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर जिमीदार दा ढाबे से 04 किलोग्राम अफीम के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू साहनी उपरोक्त ने बताया कि वह संदीप निवासी पिपरी कोठी जनपद मोतिहार बिहार से अफीम लेकर आता है और रामपुर में साहब सिंह उपरोक्त व सुखदेव सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी निस्बी थाना पटवई जनपद रामपुर को देता है। जिसको साहब सिंह व सुखदेव उपरोक्त द्वारा अपने ढाबे पर आने वाले ट्रक चालकों को व जनपद में अन्य स्थानों पर अच्छे दामों में सप्लाई कर दिया जाता है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू साहनी व साहब सिंह के विरूद्ध थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर पर मु0अ0सं0-112/2024 धारा 8/18 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर द्वारा की जायेगी ।