राष्ट्रीय
होली के दिन सुबह-सुबह महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में लगी आग: पुजारी सहित 13 लोग आग की चपेट में ,भस्म आरती के दौरान गुलाल डालने से लगी थी आग ।।
उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर में आज होली की सुबह भस्म आरती के दौरान आग लग गई जिसमें पुजारी समित 13 लोग आग की चपेट में आ गए हैं बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़की, मंदिर में उस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे तभी अचानक आग लग गई बताया जा रहा है कि पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला और गुलाल दीपक पर गिरा आशंका लगाई जा रही है कि गुलाल में केमिकल होगा जिस वजह से आग भड़क गई , उधर गुलाल से गर्भ ग्रह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए फ्लेक्स बनाए गए थे लेकिन फ्लैक्सों में भी आग पकड़ गई कुछ लोगों ने आग पर मुश्किल से काबू पाया लेकिन तब तक गर्भ ग्रह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी ,विकास ,मनोज ,सेवादारी आनंद, कमल जोशी सहित 13 लोग आग की चपेट में आ चुके थे ..