रिपोर्टःशिवम मिश्रा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिलानी बैंड की छात्रा अवनी देंगी प्रस्तुति।
जबलपुर- बिरला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित विरला बालिका विद्यापीठ का बैंड 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले 65 आरडी परेड में भाग लेंगी इस बैंड में हर साल 51 छात्रायें भाग लेती है बैंड की सभी छात्राये लगभग एक महीने रहकर अपने कोच कैप्टन सबिता शर्मा व रिटायर्ड सूबेदार मेजर राजकुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैम्प में रहकर तैयारी करती है पिलानी बैंड की छात्रा अवनी विश्वकर्मा जो की जबलपुर की रहने वाली है बताती है कि वे पहली बार इस बैंड का हिस्सा बनकर गौरवान्वित कर रही है अवनी ने बताया कि उनके नाना जी भी 1972 में इस आरडी में भाग लिया था अवनी की माता जी नीना शर्मा सीआरपीएफ़ में सहायक कमांडेंट के पद पर है और इस समय ओड़िशा में पोस्टेड है वही अन्य छात्र औलिया शर्मा ने बताया कि वह भी पहली बार इस बैंड का हिस्सा बनेगी औलिया की माता जी भी सीआरपीएफ़ में सहायक कमांडेंट के पद पर छत्तीसगढ़ में कार्यरत है ये छात्राये सुबह 4.30 बजे इस ठंड के मौसम में रिहर्शल करती है जिससे पता लगता है कि ये छात्राये आने वाले गणतंत्र दिवस में परेड में प्रस्तुति करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही है