उत्तराखण्ड
एक बार फिर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी Mount Everest पर लहराया भारत का तिरंगा

उत्तरकाशी एक बार फिर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा लहराया है. उत्तरकाशी जनपद के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी बाड़ाहाट केलसू क्षेत्र के ढ़ासड़ा गांव निवासी प्रवीण राणा ने इसे संभव कर दिखाया है. उन्होंने भारत की आन-बान-शान के लिए एक बार फिर दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को भी बौना साबित कर दिया है. आपको बता दें कि प्रवीण राणा ने सफल आरोहण कर जनपद उत्तरकाशी नाम भी रोशन किया है.
प्रवीण ने इस अभियान की शुरुआत 14 सदस्य दल के साथ 5 अप्रैल को काठमांडू नेपाल से शुरू की थी. तमाम उतार चढ़ाव और चुनौतियों से निपटते हुए 21 मई की सुबह 11 बजे प्रवीण राणा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा झंडा लहराया. बता दें कि इस अभियान के 14 सदस्यीय दल में प्रवीण उत्तराखंड से अकेले पर्वतारोही हैं.
भारत माता के इस लाल ने उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का भी मान बढ़ाया है.




 



 
 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						