राष्ट्रीय
एक बार फिर से मुंबई पुलिस के ‘शेरलॉक होम्स’ कहे जाने वाले राजेश पांडेय ने 4 साल के बच्चे को सकुशल परिवार से मिलाया।
शिवम मिश्रा
मुंबई- विनोबा भावे नगर पुलिस थाने मुंबई में अपराध दर्ज हुआ इस केस में 4 साल के बच्चे को उसके रिश्तेदार ने रात को दस बजे आइसक्रीम खाने के बहाने घर से बाहर ले गया और उसके बाद उसका अपहरण कर लिया उसके बाद पुलिस उप निरीक्षक अमर चेडे द्वारा मुंबई पुलिस में कार्यरत राजेश पांडेय द्वारा संपर्क किया गया राजेश पांडेय ऑल इंडिया मिसिंग पर्सन के एडमिन भी है राजेश पांडेय को एक क्लू मिला कि बच्चे को अपहरणकर्ता लोकमान्य तिलक से प्रयागराज ले जा रहा राजेश पांडेय द्वारा अपने कांटैक्ट का उपयोग करके प्रयागराज कंट्रोल रूम में संपर्क किया गया ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुचते ही बालक को शकुशल बरामद किया गया और बच्चे को मुंबई लाकर परिवार वालों को दिया गया उपरोक्त कार्य से खुश होकर पुलिस सह आयुक्त सत्य नारायण ने पूरी टीम को प्रशंसा पत्र के साथ सम्मान राशि दिया है
कौन है राजेश पाण्डेय
मुंबई पुलिस के ‘शेरलॉक होम्स’ कहे जाने वाले राजेश उन तमाम लोगों के लिए हीरो बन चुके हैं, जो कल तक मायानगरी की गलियों में गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जो भी भटकते-भटकते अपनों से कहीं दूर चले गए थे, आज राजेश पांडेय की सूझबूझ के चलते भूले-भटके लोग आज अपनों के बीच मौजूद हैं. इनके कार्य से प्रभावित होकर बॉलीवुड इनके रोल मॉडल के ऊपर फ़िल्म भी बना रही है राजेश पांडेय आज तक लगभग 2500 से ज़्यादा गुमशुदी के केस को सॉल्व किया है