उत्तराखण्ड
दरोगा पर तान दिया तमंचा,,, एक अभियुक्त घायल
रुद्रपुर। दरोगा पर तमंचा तान गोली मारने की धमकी देने वाले तीन अभियुक्तों की बिलासपुर फाजिलपुर महरौला में पुलिस से हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया।
शनिवार देर रात बिलासपुर से कार में आ रहे बदमाशों ने रामपुर रोड पर पुलिस को देखकर कार को खेतों में दौड़ाया। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर बारादरी क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक अभियुक्त रिशु ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से रिशु श्रीवास्तव निवासी बड़ी अहेरी, थाना बगाली जिला हरदोई और हाल निवासी छतरपुर रुद्रपुर घायल हो गया। इस दौरान उसके साथ दो और बदमाश खुशनुद, निवासी धीमरखेड़ा गदरपुर और वीरेंद्र साहनी निवासी दरियानगर रुद्रपुर थे।
जानकारी के अनुसार अभियुक्तों ने दो दिन पहले इंदिरा चौक पर दरोगा चंदन बिष्ट से गाली गलौज कर, सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए, तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी थी, और सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचाया था। पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे, एक चाकू और एक कार बरामद की है।











