उत्तराखण्ड
सड़क हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ा।
अल्मोड़ा: धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग में हुए सड़क हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक बिहार में एसएसबी में इंस्पेक्टर (वायरलेस) पद पर सेवारत थे। इस हादसे में अब तक दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जबकि दो महिलाओं का यहां मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सोमवार को करीब 4 बजे धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग में कसान बैंड से आगे सुनखाली गधेरे के पास एक अल्टो कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें रेखा उप्रेती उम्र 65 वर्ष पत्नी सुबोध उप्रेती, निवासी तल्लीताल, नैनीताल की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि दीपा पंत उम्र 52 वर्ष पत्नी प्रमोद चंद पंत, निवासी जवाहरनगर थाना पंतनगर, उधमसिंहनगर, सुषमा पंत उम्र 50 वर्ष पत्नी गजेन्द्र पंत, निवासी, डांट भीमताल, नैनीताल व प्रमोद चंद पंत उम्र 55 वर्ष पुत्र गंगा दत्त पंत, निवासी जवाहरनगर थाना पंतनगर उधमसिंह नगर घायल हुए थे।
तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रमोद चंद पंत को मृत घोषित कर दिया।
बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अशोक ने बताया कि प्रमोद पंत की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी। जबकि अन्य दो महिलाओं का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं को गंभीर चोट नहीं है। अंदरूनी चोट की आशंका के चलते जरूरी टेस्ट कराए जा रहे हैं।