राष्ट्रीय
देश के सबसे सर्वोच्च माने जाने वाली धरोहरों में से एक संसद भवन पर हमले कैसे।
आज के ही दिन 13 दिसम्बर 2001 को हमारे देश के सबसे सर्वोच्च माने जाने वाली धरोहरों में से एक संसद भवन पर एक भीषण आतंकवादी हमला हुआ था। जिसकी आज 22वीं वर्षी है। आओ हम भी उन सभी पुण्य आत्माओ को श्रद्धांजलि अर्पित करें। और याद करें उन सभी वीरों को जो हॅसते हॅसते हमारे लिए अपनी जान पर खेल गए। 13 दिसंबर यूं तो एक आम सी तारीख है. लेकिन इतिहास के पन्नों में ये तारीख अपनी एक गहरी छाप छोड़े हुए है क्योंकि इसी दिन 2001 में भारत की संसद पर आतंकी हमला हुआ था. हमले में 9 लोग शहीद हुए थे. जवाबी कार्रवाई में लश्कर ए तैयबा के 5 आतंकियों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया था.
इस हमले में आतंकियों से लोहा लेते हुए दिल्ली पुलिस के 5 जवान शहीद हुए थे, जिसमें नानक चंद, रामपाल, ओमप्रकाश, बिजेंद्र सिंह और घनश्याम शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कांस्टेबल कमलेश भी इस आतंकी हमले में शहीद हो गई थी। संसद की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षा कर्मी जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह नेगी भी अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इसके साथ ही संसद भवन में मौजूद एक पार्क में पेड़-पौधों की देख-रेख करने वाले माली देशराज की भी जान चली गई थी. इस तरीके से कुल 9 लोग इस घटना में शहीद हुए थे.
हर साल इस हमले को याद कर इसमें शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। लेकिन आज के ही दिन
लोकसभा में संसद की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों के कूदने का मामला सामने आया है.
दो लोग सांसदों की बेंचों के ऊपर से कूदते हुए स्पीकर की कुर्सी की तरफ़ बढ़ गये
संसद भवन की सुरक्षा चूक के मामले में लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, “शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है…”
“प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया गया और उनके पास मौजूद चीज़ों को ज़ब्त कर लिया गया है. बाहर मौजूद दोनों संदिग्धों को गिरफ़्तार कर लिया गया.”
इस घटना के बाद कई सांसदों ने मीडिया से कहा कि लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो लोग कूदे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन लोगों के हाथ में ‘कलर स्मोग’ था. ये लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से तब कूदे, जब पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद खानेन मुर्मू बोल रहे थे । इस प्रकार की चूक होना ठीक नहीं। कांग्रेस ने लोकसभा में “गंभीर सुरक्षा उल्लंघन” पर सरकार से जवाब देने और संसद के दोनों सदनों में गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग की. उन्होंने कहा कि क्या यह घटना “यह साबित नहीं करती है कि जरूरी सावधानी नहीं बरती गई थी”. उन्होंने इसे लापरवाही कहा है.