उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली, एक की मौत,,,,,
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर में 64 वर्षीय कुंदन सिंह बोरा ने 12 बोर के असलह से गोली लग गई, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने की पुलिस जांच कर रही है।
रविवार दोपहर कुंदन सिंह बोरा के घर से गोली चलने की आवाज आएगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके घर पहुंचे जहां कुंदन सिंह लहूलुहान हालत में खड़े थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार गोली चलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। जल्दी मामले के खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।











