उत्तराखण्ड
आपातकालीन स्थिति में ही जाने की अनुमति दी जाएगी-एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी
नैनीताल जनपद में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव और पहाड़ों से मलवा गिरने का सिलसिला जारी है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में आने और जाने वाले लोगों के लिए नैनीताल पुलिस लगातार अपील कर रही है। पुलिस ने कहा है कि सतर्क होकर और बहुत अधिक जरूरत होने पर ही एक जगह से दूसरी जगह जाएं।
इसी क्रम में एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा नैनीताल जनपद और उसके आसपास पहाड़ी क्षेत्र में आने और जाने वाले लोगों से अपील की गई है, कि कोई भी बेवजह सफर ना करें, अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर ही सफर करने को निकले। उन्होंने कहा कि आज रात से सुबह के 5:00 बजे तक नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्र में जाने के लिए यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं जा सकेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में ही जाने की अनुमति दी जाएगी।