उत्तराखण्ड
खेल कल्याण समिति श्रीकोट द्वारा ओपन क्रास कंट्री एवं विद्यालयी एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप।
दैनिक प्रतिपक्ष संवाद गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
खेल कल्याण समिति के तत्वावधान में श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर में जिला स्तरीय पौड़ी द्वारा बच्चों को विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित करने के क्रम में दिनांक -14/4/23 को अम्बेडकर जयंती के सुअवसर पर “रन फॉर कन्स्टीटियूशन” ओपन क्रास कंट्री रेस जिसमें बालक/बालिका प्रथम पुरस्कार ट्राफी+ 1500/-र०+ प्रशस्ति-पत्र, द्वितीय पुरस्कार ट्राफी+ 1000/-र०+ प्रशस्ति-पत्र, तृतीय पुरस्कार ट्राफी+ 800/-र०+ प्रशस्ति-पत्र, चतुर्थ पुरस्कार 500/रु०+ प्रशस्ति-पत्र, चतुर्थ 500/रु०+ प्रशस्ति-पत्र, पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा जिसमें बालिकाओं के लिए 5 कि०मी० तथा बालकों के लिए 10 कि०मी० जो कि गोला बाजार से गंगा दर्शन रोड़ वापस गोला बाजार में समापन होगी। वहीं दिनांक 16/4//23 व 17/4/23 को विद्यालयी एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि एस०जी०एफ०आई० के नियमों के अनुसार खेले जाएंगे जिसमें सब जूनियर बालक/बालिका (अण्डर 14) 100 मी०, 200 मी०, 400 मी०, 600 मी० दौड़, लंम्बी कूद, गोला फेंक। जूनियर बालक/बालिका (अण्डर 17) 100 मी०, 200 मी०, 400 मी०, 800 मी०, 1500 मी० दौड़, लंम्बी कूद, गोला फेंक। सीनियर बालक/बालिका (अण्डर 19) 100 मी०, 200 मी०, 400 मी०, 800 मी०, 1500 मी० दौड़, लंम्बी कूद, गोला फेंक, 5 कि०मी० वाक। जो कि श्रीकोट स्टेडियम में आयोजित कराई जाएगी यह जानकारी समिति के संस्थापक संजय कुमार फौजी द्वारा दी गई है जिनका मानना है कि खेलों को बढ़ावा देने से हम बच्चों को मोबाइल और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से बचा सकते हैं उन्होंने क्षेत्र के सभी विद्यालयों से निवेदन किया है कि वे अपने अपने विद्यालयों से इच्छुक खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित कर समयानुसार भेजने की कृपा करेंगे।