उत्तराखण्ड
मुनस्यारी में खुला रावत स्टाइलिस्ट हेयर ड्रेसर।
मुनस्यारी में स्वरोजगार को अपनाते हुए कुलदीप सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत से प्रभावित होकर शहरों की चकाचौंध को छोड़ कर मुनस्यारी में पलायन रोकने की पहल कर मुनस्यारी के युवाओं को एक संदेश दिया। क्षेत्र के युवाओं के आह्वान पर कुलदीप ने स्वरोजगार के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया कि स्वरोजगार करो नशे से बचो।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ० दुर्गा प्रसाद, जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया , रघु मर्तोलिया,लबराज निखुर्पा , लबराज गोस्वामी, हरेन्द्र रावत, मनोज दानू, कारीगर पंकज सैनी, सनम आदि उपस्थित रहे।