उत्तराखण्ड
ऑपरेशन रोमियो,,,,
हल्द्वानी। जिले में महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन रोमियो’ के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। सार्वजनिक स्थलों पर अशांति फैलाने और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 65 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया, जिनसे 19,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। SSP मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और आम नागरिकों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना है, जहां वे बिना डर के स्वतंत्र रूप से आ-जा सकें। हाल के दिनों में पब्लिक प्लेस पर शराब पीने, छेड़छाड़ और अशांति फैलाने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने इस अभियान को तेज किया है।









