उत्तराखण्ड
ऑपरेशन सैनिटाइज,,,,
हल्द्वानी। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान के अंतर्गत सत्यापन कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में थाना काठगोदाम क्षेत्र और पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्र के नेतृत्व में नैनीताल क्षेत्र में सूखाताल, पॉपुलर कंपाउंड, चार्ट एंड लॉ आदि स्थानों में बाहरी व्यक्तियों का वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया।
इस दौरान कुल 180 व्यक्तियों की चेकिंग की गई, और 40 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच मकान मालिकों/ठेकेदारों का 10-10 हजार रुपए का कोर्ट चालान किए गया। 21 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तीन हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया।
थाना मल्लीताल में कार्यवाही के दौरान चार मकान मालिकों पर 10-10 हजार का कोर्ट चालान किया गया। और 26 घरों का सत्यापन के साथ 15 लोगों का सत्यापन किया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य थाना क्षेत्रों में भी लगातार सत्यापन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
नैनीताल पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे किरायेदारों, मजदूरों व बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं ताकि अपराध नियंत्रण में सहयोग मिल सके।











