उत्तर प्रदेश
केजीएमयू में ओरल हाइजीन दिवस 2025 का आयोजन।
लखनऊ : 1 अगस्त 2025 को
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू), लखनऊ के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा ओरल हाइजीन दिवस (1 अगस्त 2025) के अवसर पर व्यापक रूप से जनजागरूकता एवं मुख स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य समुदायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में मौखिक स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व प्रोफेसर (डॉ.) विनय कुमार गुप्ता (आयोजक अध्यक्ष) द्वारा किया गया, तथा इसका समन्वय डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. सुमित कुमार एवं डॉ. निशिता कंकणे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ फाइनल ईयर बीडीएस विद्यार्थियों हेतु आयोजित एक संवादी व्याख्यान एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में मौखिक स्वच्छता के सिद्धांतों एवं जनस्वास्थ्य संबंधी उत्तरदायित्वों की समझ को सुदृढ़ करना था।
विविध स्थानों पर अनेक सामुदायिक जागरूकता एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ संपन्न की गईं:
- सरोजिनी नगर एवं बंथरा केंद्रों पर मौखिक स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें ग्रामीण जनसंख्या को प्रतिदिन की मौखिक स्वच्छता, मौखिक रोगों की शीघ्र पहचान तथा नियमित दंत परीक्षण के महत्व से अवगत कराया गया।
- समानांतर रूप से, यूनिवर्सल सिटी कॉन्वेंट कॉलेज, सैनिक स्कूल, सरोजिनी नगर, तथा राजकीय विद्यालय, बंथरा में विद्यालय-आधारित जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 300 से अधिक विद्यार्थियों को उनकी आयु के अनुरूप ब्रश करने की विधियाँ एवं स्वस्थ मौखिक आदतों के विषय में जानकारी दी गई।
- केजीएमयू के चिकित्सा एवं दंतचिकित्सा ओपीडी में मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता काउंटर स्थापित किए गए, जहाँ 100 से अधिक रोगियों को व्यक्तिगत परामर्श एवं मौखिक स्वच्छता से संबंधित निर्देश प्रदान किए गए ताकि वे बेहतर स्व-देखभाल सुनिश्चित कर सके।
साथ ही डॉक्टर विनय गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मुख स्वच्छता दिवस के अवसर पर, लखनऊ “अनंत मुस्कान”टीम द्वारा 40 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 4,000 से अधिक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को “जंप फॉर जॉय” और अनंत मुस्कान मुख स्वच्छता प्रश्नोत्तरी जैसी विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया गया। बच्चों को मुख स्वास्थ्य और मुख स्वच्छता से संबंधित अच्छी और बुरी आदतों के बारे में शिक्षित किया गया। गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को विभिन्न पुरस्कार भी वितरित किए गए।











