उत्तराखण्ड
सुमन नगर के ग्रीनवेली में किया गया सच के साथ समिति संगठन की बैठक का आयोजन
हरिद्वार: आज सुमन नगर ग्रीन वैली में सच के साथ समिति “संगठन की बैठक का आयोजन किया गया दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीसी पंत” पुराने कार्यकर्ता रहे । बैठक का शुभारंभ करते हुए भी बीसी पंत ने कहा कि रजिस्ट्रेशन संगठन है जो समाज के हित में कार्य करता है जिसमें हम गरीब जनता की समस्या को लेकर आवाज उठाते हैं और उनके रुके हुए कार्य कराने का आश्वासन देते है और उन्होंने कहा अगर किसी को कोई समस्या है पेंशन योजना हो जय आवास योजना हो चेक सड़क योजना हो प्रकार की योजना हो वह में संपर्क कर सकता है और और क्या हम घर पर जाकर लोगों की समस्या सुनते हैं और समस्या को अधिकारियों के सामने रखते हुए समस्याओं का निवारण करआते हैं इस दौरान आज हम हरिद्वार से विशाल उपाध्याय को जिला संयोजक के रूप मे सच के साथ समिति संगठन का पदभार सौंपते हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हरिद्वार क्षेत्र में किसी कोई समस्या हो वह विशाल उपाध्याय से संपर्क कर सकता है और अपनी समस्या का निवारण करा सकता है इस दौरान जनता की ज जन समस्याएं जो वर्षों से पूरी नहीं हो पा रही वह विशाल उपाध्याय हरिद्वार रुड़की देहरादून अन्य आसपास के क्षेत्र कि जो जन समस्याएं हैं वह सच के साथ पूरी करवाएंगे हम सब मिलकर करेंगे आप सबका सामाजिक संगठन सच के साथ , बीसी पंत सच: यह जिम्मेदारी मिलने के बाद विशाल उपाध्याय ने कहा की हमारी जो संस्था का उद्देश्य है हम उसे पूरा करने की पूरी कोशिस करेंगे तथा हमारा उद्देश्य ये है कि सबको अपने अधिकारों के बारे में पता हो और उन्हें उनका अधिकार मिले, किसी के साथ कोई भी अन्याय ना हो सबको समान अधिकार मिले।