उत्तर प्रदेश
स्तन कैंसर के बढ़ते प्रकोप के चलते विश्वविद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।
लखनऊ-स्तन कैंसर जागरुकता माह (अक्टूबर) के अन्तर्गत 05 अक्टूबर 2024 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जिकल आंकोलोजी विभाग में कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विभाग के डॉक्टरों की उपस्थिति में विभाग तथा फातिमा अस्पताल के नर्सिंग स्टूडेन्टस ने नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को कैंसर होने की वजह, लक्षण तथा उपचार के बारे में लोगों को जानकारी दी। यह भी बताया गया कि हम स्तन कैंसर की कैसे स्वयं जाँच कर सकते है तथा शुरुआती दौर में पूरा ईलाज कराने से स्तन कैंसर ठीक हो जाता है। विभागाध्यक्ष डा० विजय कुमार ने स्तन कैंसर के उपचार के बारे में जानकारी दी। डा0 समीर गुप्ता ने अंडाश्य कैंसर के बारे में जानकारी दी एवं डा० नसीम अख्तर ने मुंह के कैंसर के बारे में जानकारी दी।











