उत्तराखण्ड
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन।
पीयूष चौहान
हरिद्वार/लक्सर: आज शनिवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर में परीक्षा पर चर्चा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया है। कार्यक्रम के आयोजक अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज निरंजनपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 प्रेम सिंह द्वारा किया गया जिसका संचालक सहायक अध्यापक चन्द्रपाल धीमान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संजय गुप्ता पूर्व विधायक लक्सर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरीश गर्ग नगर पालिका अध्यक्ष लक्सर ने पहुँच कर प्रतिभाग लिया। इनके अतिरिक्त चौधरी जितेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, विशन पाल सिंह जिला मंत्री व नेपाल सिंह मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। वही इस दौरान मुख्यातिथियों का पुष्प माला पहनाकर व तुलशी भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। परिषदीय परीक्षा (पोस्टल प्रतियोगिता) में प्रातिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में हाई स्कूल के 124, इंटर कक्षा के 184, कक्षा 11 के 94 व कक्षा 9 के 132 ने प्रातिभाग किया। जिनमे कक्षा 12 के वंश कुमार, करण सिंह, अश्वनी कुमार, विख्यात, कर्णिका, प्रिया, शालू, प्रियांशी, कक्षा 10 शगुन, नीशू, निशा, तरु, अनुष्का, शिवानी, खुशी, आर्यन सैनी, हिमांशु सैनी, आर्यन कुमार, राजन गिरि, जतिन, निखिल आदि छात्रों ने परीक्षा में प्रातिभाग किया जिसके चलते कार्यक्रम को आगे बढतें हुए प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम सिंह ने पोस्टल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाला बच्चो को सम्मानित किया गया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निरंजनपुर से कक्षा 10 की कीर्ति, द्वितीय स्थान पर कक्षा 10 की छात्रा कशिश और लक्ष्मी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महाराजपुर कला व तृतीय स्थान पर निरंजनपुर से कक्षा 10 की नीशू ने रही कार्यक्रम के दौरान अध्यापक प्रवक्ता श्री निरंजन सिंह, मोहम्मद इदरीश, हरिश्चंद्र सोनी ,अशोक कुमार, चंद्रपाल धीमान, गंगादीन विश्वकर्मा, योगराज सिंह, सुगंधा अरोड़ा, श्रीमती किरण, श्रीमती अनुराधा डोबरियाल, नीरज नयन सुंद्रियाल, सुनील दत्त, रवि कुमार प्रधानाचार्य- डॉ प्रेम सिंह उपस्थित रहे।