उत्तराखण्ड
उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी देहरादून (यूकोस्ट) द्वारा 8 से 9 फरवरी, 2024 को 18वीं उत्तराखंड स्टेट साइन्स व टेक्नोलॉजी 2024 का आयोजन।
देहरादून- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में किया गया था। इस दौरान शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए थे, जो की विभिन्न विधाओं में थे। इसी के तहत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर आई॰टी॰ विभाग के सहायक निदेशक अनुराग भट्ट द्वारा भी इस सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसमें इनको यंग साइंटिस्ट अवार्ड-2024, उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल ले॰ जनरल (सेवा नि॰) गुरमीत सिंह द्वारा, उ॰मु॰वि॰ के कुलपति प्रो॰ ओ॰पी॰एस नेगी , यूकोस्ट के डायरेक्टर जनरल प्रो दुर्गेश पंत व यूकोस्ट के जाइंट डायरेक्टर डॉ॰ डी॰पी॰ उनियाल की उपस्थिति में प्रदान किया गया। उ॰मु॰वि॰ के कुलसचिव प्रो॰ पी॰डी॰ पंत सहित समस्त विश्वविद्यालय सदस्यों ने अनुराग भट्ट को उनको इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई दी।