उत्तराखण्ड
भारतीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने गंगा दशहरा सकुशल संपन्न होने पर एसपी क्राइम/ ट्रैफिक रेखा यादव को दी बधाई
हरिद्वार: गंगा दशहरा सकुशल संपन्न होने पर भारतीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश एवं हरिद्वार जिले की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा एसपी क्राइम/ट्रैफिक को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। दरअसल मंगलवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर हरिद्वार में लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा दशहरा पर स्नान के लिए सोमवार देर शाम से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह ही मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी पर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जुटने लगे थे और दिन चढ़ने के साथ साथ श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता गया पुलिस के आंकड़ों के अनुसार देर शाम तक हर की पेडी समेत विभिन्न घाटों पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा दशहरा के इस पर्व पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरे क्षेत्र को विभिन्न जॉन और सेक्टर्स में बाटा गया था जिससे कि हरिद्वार शहर के अंदर इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के पश्चात भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त रही। हरिद्वार आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं कि हरिद्वार वापसी पर उनके द्वारा पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को लेकर की गई भूरी भूरी प्रशंसा इस बात का संकेत देती है कि पूर्व से बेहतर व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन कामयाब रहा और गंगा दशहरा स्नान सकुशल संपन्न कराया गया। इसी कड़ी में भारतीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चौहान अपने प्रदेश पदाधिकारियों एवं हरिद्वार जिले के पदाधिकारियों साथ एसपी क्राइम/ ट्रैफिक रेखा यादव को बधाई देने पहुंचे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एसपी रेखा यादव को मेला सकुशल संपन्न होने पर बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चौहान ने कहा कि इस बार पहले की अपेक्षा ट्रैफिक से लेकर अन्य व्यवस्थाओं तक सभी में इजाफा हुआ है और जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी हरिद्वार एवं एसएसपी हरिद्वार के साथ-साथ एसपी रेखा यादव एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी बधाई के पात्र हैं। वहीं एसपी क्राइम ट्राफिक रेखा यादव ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि आम जनता और आप मीडिया कर्मियों की मदद से बहुत सारे कार्य आसान हो जाते हैं उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इससे और बेहतर सुविधाएं आने वाले श्रद्धालुओं को देने हेतु हम प्रयास करेंगे। बधाई देने हेतु प्रदेश महासचिव नवीन कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष नवीनचंद्र कुरील प्रदेश संगठन मंत्री नाथीराम कश्यप जिला कार्यकारी अध्यक्ष फारुख अली जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।