रिपोर्टःशिवम मिश्रा
आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी संघ, केजीएमयू ने कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद से कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में वार्ता की
लखनऊ- आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी संघ, केजीएमयू लखनऊ के अध्यक्ष अभिमन्यु यादव के नेतृत्व में केजीएमयू के प्रांगण में स्थित कुलपति कार्यालय के सामने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का जन समूह एकत्र हुआ और अपनी बोनस, वेतन व अवकाश संबंधित समस्याओं के लिए समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी एकत्र हुए। जिसका नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने केजीएमयू कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद से कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में वार्ता की जो की सफल रही। अध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने कुलपति केजीएमयू के समक्ष आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं का बिंदुवार रखा वेतन, बोनस व अवकाश के संबंध में हुई। जिस वार्ता में प्रशासनिक अधिकारियों में कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी०के०ओझा ,एच०आर०ए० हेड सुरेन्द्र कुमार व प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को संज्ञान में लिया। केजीएमयू आउटसोर्सिंग संगठन के अध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने प्रेस मीडिया को अवगत कराया की आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी संघ, केजीएमयू लखनऊ के द्वारा केजीएमयू प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों जैसे की वेतन, बोनस, मेटरनिटी अवकाश को रखा गया। जिसका प्रशासन ने समस्त आउटसोर्सिंग समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी सहमति जताई और जल्द ही उपर्युक्त लिखित समस्याओं के निराकरण करके आदेश भी जारी कर दिया जाएगा एवं कर्मचारियों को बोनस एवं वेतन का भुगतान भी दीवाली से पहले करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा, ऐसी सहमति जताई गई। वार्ता में संगठन के अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय वर्मा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद आदि पदाधिकारी वा आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।
वही केजीएमयू प्रवक्ता सुधीर सिंह ने कहा कि सभी संविदाकर्मियों को छब्बीस दिन कार्य और चार दिन के साप्ताहिक अवकाश के अनुसार तीस दिन का वेतन दिया जा रहा है।
साप्ताहिक अवकाश की कोई वेतन कटौती नहीं की जा रही है। प्रो सुरेंद्र (फैकल्टी इंचार्ज) द्वारा एजेंसियों को वेतन कटौती संदर्भित कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है।