उत्तराखण्ड
भारत की फौज से खौफ में था पाकिस्तान, PAK वारशिप को छुपाया गया,,,,,
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अनदेखी तस्वीरें भारत की सैन्य सफलता और पाकिस्तान की हार की कहानी बयान करती हैं. कराची में जंगी जहाजों का व्यवसायिक टर्मिनलों पर ठहराव और ईरान की सीमा के पास शरण लेना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान ने संघर्ष में हार मान ली थी. ये तस्वीरें न सिर्फ इतिहास का हिस्सा हैं, बल्कि भारत की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने का संदेश भी देती हैं ।
संघर्ष के चरम पर, पाक नौसेना (PN) के युद्धपोतों को कराची के नौसैनिक गोदाम से हटाकर व्यावसायिक टर्मिनलों पर लाया गया, जैसा कि सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाई देता है. इस बीच, अन्य युद्धपोत ग्वादर के पश्चिमी बंदरगाह पर शरण लेते नजर आए, जो ईरान की सीमा से महज 100 किमी दूर है, बजाय इसके कि वे भारत की ओर पूर्व की ओर बढ़ें ।











