उत्तराखण्ड
IMF से अगली किस्त प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान को पूरी करनी होंगी, 11 शर्ते,,,,, भारत का दबाव।
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बेलआउट पैकेज की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगा दी हैं। आईएमएफ ने भारत के साथ तनाव जारी रहने को आर्थिक सुधारों के लिए खतरा मानते हुए साफ कर दिया है कि वित्तीय सहायता राशि का दुरुपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आईएमएफ के इस फैसले को भारत की कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बीच ही आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की सहायता दिए जाने के विरोध में यह कहते हुए बैठक से बहिर्गमन किया था कि इस राशि का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने में किया जाता है। अब, इसी पैकेज की अगली किस्त पाने के लिए पाकिस्तान को 11 शर्तों को पूरा करना होगा।











