Connect with us

भारत की जीत पचा नहीं पाए पाकिस्तानी, उगला जहर,,,,,,

उत्तराखण्ड

भारत की जीत पचा नहीं पाए पाकिस्तानी, उगला जहर,,,,,,

शुभमन गिल बतौर कप्तान इंग्लैंड से सीरीज ड्रॉ करवा कर भारत वापस लौटे हैं. ओवल टेस्ट के अंतिम दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का वो शानदार स्पेल, जिसने टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिता दी थी. अब भारत की उस ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई है. पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगाए हैं ।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शब्बीर अहमद ने X पर पोस्ट करके लिखा, “मुझे लगता है भारतीय टीम ने वैसलीन का इस्तेमाल किया. 80 ओवरों के बाद भी गेंद नई जैसी चमक रही थी. अंपायरों को उस गेंद को जांच के लिए लैब भेजना चाहिए.”

इस विवादित बयान के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने शब्बीर अहमद को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है. एक व्यक्ति ने वो तस्वीर साझा की, जिसमें शाहिद अफरीदी गेंद को दांतों से चबाते दिख रहे हैं. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि शब्बीर अहमद को यह बात वकार यूनुस और वसीम अकरम से जाकर पूछनी चाहिए कि क्या वो भी चीटिंग करके पुरानी गेंद को स्विंग करवाया करते थे ।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]