Connect with us

पान पनुली चकोरा तिले धारू बोला….. लखनऊ में मेले की धूम।

उत्तर प्रदेश

पान पनुली चकोरा तिले धारू बोला….. लखनऊ में मेले की धूम।

लखनऊ। उत्तरायणी कौथिग 2023 के छठे दिन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेष सरकार में पविहन मंत्री दयाशंकर सिंह जिनका स्वागत अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी, महासचिव महेन्द्र रावत ,उपाध्यक्ष मोहन सिह बिष्ट मोना, पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह देवड़ी ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथि विधान परिषद सदस्य रामचन्द्र सिंह प्रधान का स्वागत किया महापरिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के एन चन्दोला एवं उपाध्यक्ष सुमन सिंह रावत ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया व ततः पश्चात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से प्रारम्भ किया।

दिन के कार्यक्रमों में
उत्तरायणी कौथिग में प्रातः कालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में जहाँ एक ओर गोमती नगर शाखा से चीत्रा काण्डपाल एवं राधिका बोरा के नेतृत्व में, गोमती नगर विस्तार से दमयंती नेगी के नेतृत्व में, संकट मोचन खरगापुर से ऊषा रावत के नेतृत्व में एवं रामआसरे पुरवा, गोमती नगर से पुष्पा नेगी के नेतृत्व में झोड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वहीं ’’झूमिगो’’ छपेली प्रतियोगिता के सेकण्ड राउंड में पहुँची इन्द्रा नगर से सरोज खुल्बे की टीम, जौहार सांस्कृतिक संगठन से नन्दा रावत एवं वीरेन्द्र आर्या की टीम एवं रामलीला समिति तेलीबाग से दीपा ऐरी की टीम ने प्रतिभाग किया।

सायंकालीन सत्र के कार्यक्रम
सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण उत्तराखण्ड से आए मेहमान कलाकार भूपेन्द्र बिष्ट के निर्देषन में दर्पण कला मंच पिथौरागढ़ द्वारा रंगारंग व दमाकेदार गाने के बोल ..मां भगवती की स्तुति, षिव वन्दना बिजि जाया बिजि हे देवा…..,नवली व चाचडी के माध्यम से रण सिंगों बाजो तुतरी बाजो…,छपेली नृत्य में पान पनुली चकोरा तिले धारू बोला…..जिसमें कलाकारों गायिका कमला बिष्ट ,स्टेज कलाकार प्रकाष सामंत ,विवके कुमार, नवनीत बिष्ट, रमेष राम ,सागर बिष्ट, भावना बोरा,हीना व भावना ओझा द्वारा उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कियें।

क्षेत्रीय दलो गोमती नगर षाखा, गोमती नगर विस्तार, संकटमोचन खरगापुर एवं रामआसरे पुरवा गोमती नगर के सांस्कृतिक दलों ने लोकगीतों पर आधारित अपनी प्रस्तुतियों से दर्षकदीघ्रा की तालीयों से पंडाल को गुंजायमान रखा।

   स्टाॅल नं0 3 में धनसिंह मेहता ’अन्जान’ का साहित्य सृजन उनके द्वारा रचित विभिन्न रोचक पुस्तकों के रूप में साहित्य से रूचि रखने वालों को खूब लुभा रहा है, वहीं राजस्थानी चूड़े, कन्नौज का प्रसिद्ध इत्र, छत्तीसगढ़ का मषहूर बर्ली प्रिन्ट के लेडीस सूट, राजस्थानी मुरब्बा व आचार, गुजराती हाथ की कढ़ाई वाले कुसन, बेड सीट, षाॅपिंग बैग, गुजराती ज्वैलरी जिसकी विषेषता है कि यह पानी, पसीना और परफ्युम से भी खराब नहीं होती है, कष्मीर के सुई की कढ़ाई वाले ऊनी कपड़ों से सुसज्जित विभिन्न स्टाॅल आगन्तुकों को खरीदारी करने के लिए उकसा रहे हैं।  यह जानकारी मीडिया सहप्रभारी भुवन पाण्डेय ’’जहाँवासी’’ द्वारा दी गई।  
   कार्यालय व्यवस्था में कई पदाधिकारीगण  रमेंष चन्द पाण्डेय,पुष्कर नयाल, रमेष उपाध्याय, जितेन्द्र उपाध्याय, मोहन सिह भण्डरी, मुकेष जोषी, त्रिभुवन बोरा, नारायण पाठक ,महेष बिष्ट, कैलास बिनवाल, बिषन दत्त जोषी, जी डी भटट,सुदीप जोषी, जीवन ज्योति पाण्डेय, सुनील किमोठी, टी डी काण्डपाल जानकी अधिकारी,सरोज खूल्बे, मोहनी धपोला,दीप्ति जोषी, सहित कई लोग उपस्थित थें।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page