उत्तराखण्ड
अमृतपुर के निकट, पैरा कमांडो की दुर्घटना में मृत्यु,,,,,,
हल्द्वानी। दोस्त का जन्मदिन मना बाइक से अपने घर लौट रहे दिनेेशपुर निवासी पैरा कमांडो दीपक जोशी (27) की बुधवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। अमृतपुर के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर खुशी पार्क जयनगर निवासी दीपक जोशी वर्तमान में चेन्नई में बतौर पैरा कमांडो तैनात थे। उनके पिता रविंद्र ने बताया कि इन दिनों दीपक छुट्टी पर घर आए थे। एक जुलाई को वह दोस्त का जन्मदिन मनाने बाइक से अल्मोड़ा गए थे। बुधवार को वह दोस्त के साथ घर वापस लौट रहे थे। दोनों दोस्त अलग-अलग बाइक पर सवार थे।
पुलिस के अनुसार अमृतपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे से दीपक सड़क पर गिरे और वाहन ने उन्हें रौंद दिया। उन्हें निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपक दो भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। काठगोदाम पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।











