उत्तराखण्ड
गंगोत्री धाम के कपाट खुले, प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
अक्षय तृतीया पर्व पर आज आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई। गंगोत्री धाम के कपाट से 11:15 बजे देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा हुई है। जिसमें मुख्यमंत्री ने पूजा की।यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया जारी है। कपाटोद्घाटन के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की फूलों से भव्य सजावट की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन मई को हर्षिल हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार से गंगोत्री धाम पहुंचे और कपाटोद्घाटन में प्रतिभाग किया।
वहीं दूसरी तरफ इस बार चार धाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. उत्तराखंड सरकार की ओर से भी चार धाम यात्रा के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह पानी और आराम करने की जगहों का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इस बार चार धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेश जरूरी कर दिया गया है.