Connect with us

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 जनपद में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।

उत्तर प्रदेश

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 जनपद में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।


प्रमोद श्रीवास्तव


प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। जिसका परिणाम रहा कि जनपद में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का करते रहे निरीक्षण।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज, मुनीश्वरदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय इण्टर कालेज व के0पी0 हिन्दू इण्टर कालेज का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। बताते चलें कि जनपद प्रतापगढ़ में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें के0पी0 हिन्दू इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज, पी0बी0 इण्टर कालेज, रानी राजेश्वरी इण्टर कालेज दिलीपपुर, एमडीपीजी कालेज ब्लाक-ए, प्रताप बहादुर पी0जी0 कालेज, कालूराम इण्टर कालेज शीतलागंज, रामराज इण्टर कालेज पट्टी, स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी, राजकीय इण्टर कालेज पूरबगांव, स्वामी करपात्री इण्टर कालेज रानीगंज व एमडीपीजी कालेज ब्लाक-बी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा जनपद में दो पालियों में आयोजित हुई जिसमें प्रथम पाली प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित हुई। प्रथम पाली में 5952 परीक्षार्थियों में से 2715 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 3237 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जनपद में 14 परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन व शांतपूर्ण ढंग से आयोजित हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

इसी प्रकार द्वितीय पाली में 5952 परीक्षार्थियों में से 2702 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 3250 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जनपद के सभी 14 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई, सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच के उपरांत प्रवेश दिया गया।

Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page