उत्तराखण्ड
भवाली अल्मोड़ा मार्ग पर पलटा ट्रक ।
रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल। नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर भवाली अल्मोड़ा मार्ग में एक ट्रक के पलटने से वाहनों की लम्बी कतारे लग गई।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से खैरना की तरफ आ रहा ट्रक पाडली के पास अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया।
ट्रक के पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतारे लग गयी।
जैसा कि आप लोग देख सकते हैं।
घटना आज सुबह की बतायी जा रही हैं।
ट्रक में निर्माण सामग्री लदी हुई थी।
अलबत्ता कोई जनहानि का समाचार नही मिला है।
जाम को खोलने के लिये कोशिश की जा रही है।