उत्तराखण्ड
द्वाराहाट में दिन की रामलीला का लुफ्त उठा रहे है लोग।
द्वाराहाट- मां नंदा रामलीला समिति के तत्वाधान में महिला पतंजलि योग समिति उत्तराखंड द्वारा जमानिया में महिलाओं की रामलीला दिन में की जा रही है।
जिसका क्षेत्र की समस्त जनता आनंद उठा रही है द्वाराहाट से 22 किलोमीटर दूर जमानिया रामपुर में महिलाओं की रामलीला पतंजलि की महिला संस्था द्वारा किया जा रहा है इसमें सभी पात्र महिलाएं और छोटी बच्चियां कोर्स गान कर रही हैं राज्य कार्यकारिणी सदस्य लीला संगेला जोशी और इनके साथ राज्य सह प्रभारी उत्तराखंड लक्ष्मी सा रुद्रप्रयाग से और इनके साथ कुमाऊं व गढ़वाल की परिपक्व महिलाएं जिसमें अल्मोड़ा द्वाराहाट भिकियासेन चौखुटिया मासी चमोली रुद्रप्रयाग टिहरी गैर सेंड देहरादून गोचर नंदप्रयाग इन स्थानों से महिलाएं आकर रामलीला के पात्रों का किरदार निभा रही है सबसे बड़ी बात इन महिलाओं का मुख्य उद्देश्य योग की शिक्षा को आगे बढ़ाना है योग को लेकर के ही यह रामलीला यहां पर आयोजित की जा रही है और इन महिलाओं का कहना है कि प्रदेश में इससे पहले 6 स्थानों पर हमने रामलीला कर दी है।
महिलाओं की और यह सातवां स्थान है जहां पर महिलाओं के द्वारा रामलीला की जा रही है राम के पात्र का अभिनय कर रही तनुजा मैथानी चमोली से और लक्ष्मण का वीरा फरस्वान नंदप्रयाग से रावण का मुन्नी बिष्ट गोचर से और हनुमान का किरदार पुष्पा कनवासी गोचर से सुग्रीव का किरदार निभाने वाली महिला सुषमा भंडारी नंदप्रयाग से मंच संचालन लीला संगेला चौखुटिया से कर रही हैं।रामलीला का आनंद लेने लोग दूर दूर से पहुंच रहे है लोग।