उत्तराखण्ड
विकास के नाम पर खोदी गई सड़कों के निर्माण पर देरी होने से लोगों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना,,,,,,
हल्द्वानी। रविवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहरों में कई जगह जल भराव हो गया। यही हाल नगर निगम के वार्डो का भी है। विकास के नाम पर खोदी गई गलियां बदहाल हो चुकी हैं। जगह-जगह पानी भरने से लोगों के गिरकर चोटिल होने की संभावना बनी हुई है।

क्षेत्र के बिठौरिया नंबर एक में भी कई जगह जल भराव होने से लोगों को परेशानी हुई। क्षेत्र के भूमिया देवी मंदिर मार्ग में पानी भर गया। जल भराव अधिक होने से मंदिर जाने वाले लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ी। वहीं मालती विहार में पेयजल लाइन बिछाने के बाद सड़क कई जगह खराब हो चुकी है। बरसात में जल भराव से बचने के लिए गली में मिट्टी डाली गई थी, लेकिन बारिश के बाद अब वही मिट्टी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। वाहन चालकों और पैदल जाने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को गली में आवाजाही में अधिक दिक्कतें आ रही हैं।











