उत्तराखण्ड
द्वाराहाट मेले का आयोजन
बट पूजा में नौज्यूला दल के लोगों ने भेटा ओढ़ा।
द्वाराहाट में स्याल्दे विखोती का मेले का सुभारंभ बट पूजा करते हुए हुई हजारों लोगों के बीच नोजयुला दल के लोगों ने ओढ़ा भेंटने की रस्म अदायगी की सबसे विशेस बात विचल्ला दौरा के इड़ा फाट से इड़ा ग्राम और जमीनी वार ग्राम सभा से 64 सालों बाद मेले में शिरकत करने पहुंचे समय से पीछे नौज्युला दल ने कल चार बजकर तीस मिनट पर ओडा भेंटा जबकि समय तीन बजकर तीस मिनट का था। ओढ़ा भेंटने दस जोड़ी नगरों ने शिरकत करी।जिसके गवाह हजारों लोग बने। द्वाराहाट का प्रसिद्ध मेला स्याल्दे पौराणिक ऐतिहासिक मेला है जो वैसाखी को लगता है एक गते को बट पूजा और दो गते को मुख्य मेला लगता है मुख्य मेले में आल और गरख़ दल के लोगों द्वारा ओडा भेंटा जाता है।कल मुख्य मेले में आल दल का नंबर पहला है ओढ़ा भेंटने की जिनका समय अपरान्ह तीन बजकर तीस मिनट निश्चित किया गया है और उसके बाद गरख दल के लोग ओढ़ा भेंटने का कार्य करेंगे।आज हाट बमनपुरी कोला विद्यापुर सलालखोला जामद मैनोली कहाली इड़ा और कोटिला गांव से ग्रामीण अपनी ध्वजा पताकाओं मस्कबिन रणबांकुरों के साथ पहुंचे हजारों की संख्या में लोग इस पल के गवाह बने।हालांकि बारिश ने थोड़ी देर मेले में व्यवधान जरूर डाला पर मेलार्थियों के उत्साह के सामने बारिश की भी एक नही चली।मेला निर्विवाद चलता रहा।मेले में झूले चरखो पर विशेष भीड़ देखने को मिली।मेलाधिकारी जयवर्धन शर्मा और मेला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया मेले में शांति व्यवस्था के लिए राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस के जवान ।अधिकारी कर्मचारियों ने मेले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।