उत्तराखण्ड
नाबालिग की संदिग्ध मौत से भड़के लोग,,,,, पथराव, हंगामा
ऋषिकेश। नाबालिग की संदिग्ध मौत के मामले के तूल पकड़ने पर मामले की जांच को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के चूड़ियां फेंकने से माहौल गरमा गया। लोगों के पथराव करने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। कोतवाली में भी पुलिस और लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
केशव पुरी बस्ती में पथराव और हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस बल ने लाठियां फटकारी। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच काफी बहस भी हुई। विधायक बृजभूषण गैरोला भी कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मौके पर एसडीएम अपर्णा डोंडियाल, सीओ संदीप नेगी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
शनिवार को सुसवा नदी किनारे बने स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिली। जानकारी के अनुसार किशोरी अपनी अन्य सहेलियों के साथ यहां कूड़ा बीनने आई थी। बताया जा रहा है उसे प्लांट कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर दिया था। उसकी अन्य सहेलियां वहां से भाग गई थीं।
कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब स्क्रीनिंग प्लांट पर पहुंची तो किशोरी कमरे में मृत अवस्था में मिली। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय निवासी व विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस लेकर कोतवाली पहुंचे और यहां जमकर हंगामा किया।
स्थानीय निवासियों व विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच, स्क्रीनिंग प्लांट को सीज किए जाने की मांग की। पहले लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और बाद में डोईवाला चौक पर जाम लगाया।











